Search This Blog

Saturday, November 9, 2019

पिता जैसा मैं?

जिस्म के दरवाजे से जैसे जैसे उम्र अंदर आ रही है
वैसे वैसे ख़ुदको खोता जा रहा हूँ
मैं खो तो रहा हूँ खुद को लेक़िन
मुझे खुद में मेरे पिता मिल रहे हैं,
चलने से लेकर बात करने के तरीके तक
आदतों से लेके ढंग तक
कभी गुस्से में मैं अपनी ही जीभ दबा देता;
हाँ वो अब भी दबाते हैं ;
खर्राटों के ढंग तक मुझमे आचुके हैं
यक़ीनन मैं अब मैं नही रह चुका हूं;
क्या सच में?
या सिर्फ ये एक उन जैसे बन ने की चाह है?
 यह खुद से पूछकर अपनी कमियां गिन ने लगता
और अपने आपको बराबरी की गलती का अपराधी पाता;
हाँ ये सच है, मेरी ये बस एक चाह है जो अब कहीं-न- कहीं कैसे-न-कैसे मुझमे झलक पड़ती है,
मैं उन जैसा कभी नही हो सकता ,
ये सोचके ख़ुद को लाचार पाता
एक बेबसी, एक बोझ में
बोझ अपने पिता जैसा बन पाना।।।

~ Avdhesh Kuriyal

Wednesday, April 24, 2019

लग गए

कुछ दौलत कमाने में लग गए
कुछ नाम बनाने में लग गए
हम तो जी रहे थे शायद?
और ये भुलाने में लग गए

तन्हाई की आदतें अब
दर्द कुरेदती है बेपरवाह
कुछ लोग समझने लगे मुझे
कुछ हमे समझाने लग गए

जिंदगी से छोटी ख्वाइशें हैं
ख्वाइशों में बसी जिंदगी
जो दर्द दिए थे तुमने कल
हम भूल गए थे कुछ अब
तुम याद दिलाने लग गए

वो कह रहे थे मुझसे कुछ
कुछ मुझसे जानने  लग गए
था कुछ ना उनका भी, पर
वो मुझे पाने में लग गए.

                                -Avdhesh Kuriyal

Monday, August 27, 2018

तेरा इश्क़ है.......

तेरा इश्क़ है। .......
बेसूद खोया मीरा की भक्ति सा,
तेरा इश्क़ है...
फूल से खिंचता उस भँवरे सा,
तेरा इश्क़ है....
मंदिर की पूजा और मस्जिद की अजान सा,
तेरा इश्क़ है.......
हुस्न से लिप्टा एक प्यारा सा लहजा,
तेरा इश्क़ है.....
पानी से घिरा कोई अोंस भरी रात सा,
तेरा इश्क़ है.......
मोहब्बत के पानी में धुलता उस पेड़ सा,
तेरा इश्क़ है.......
मुश्ताक़ किसी  चाह का तुझे पाना,
तेरा इश्क़ है.......
तुझे चाहना और चाहना,
तेरा इश्क़ है......
तेरा इश्क़ है.......
तेरा इश्क़ है.......

Friday, June 22, 2018

waiting for me......

.....and the rain drench me sudden,
though, I knew this;
I am crying on the cliff
trying to hide these tears;
wound burn like the magma,
and a bewilderment inside me; growing rapidly,
thunderstorm scared me,
and I'm hiding myself behind own negativity;
screaming for victory,
crying for destiny,
waiting for me,
and trying to be then me,
but the rain will drench me sudden,
though, I knew this.

Friday, May 4, 2018

बताओ?

आऊं क्या साथ निभाने फिर?
याद आगयी जो मेरी तुम्हे,
आऊं क्या याद दिलाने फिर?
छोड़ गए जो सब तुम्हें,
 आऊं क्या साथ निभाने फिर?

तुम चल तो रही हो ना?
सहमी तो नहीं ,खुश तो हो ना?
क्या संवार लेती हो बालों को खुद ही?
कर लेती हो बातें खुद से?
बताओ?

बैठती हो अकेली क्या?
डरती तो नहीं, कहती तो हो ना?
क्या पी लेती हो चाय अकेले फिर?
मीठी तो होती है ना?
जलाती हो क्या अब भी
अदाओं से अपनी तुम; किसे?
बताओ?

तुम बोल तो रही हो ना?
खामोश तो नहीं,कोई सुन्न तो रहा है ना?
सुनाती हो सपने फिर किसे अब?
क्या अब भी रहता हूँ मैं?
करती हो चुगलियां अब किस से?
पसन्द आते हैं तुम्हें क्या सब अब ?
बताओ?

तुम महसूस तो कर रही हो ना?
बेवज़ह तो नहीं, मैं याद तो हूँ ना?
सुनाती हो दर्द किसे अब?
किसे लिपटकर रोती हो?
क्या लेती हो आघोश में उसे भी ?
सजाता है अपने लब पर मोती वो भी?
बताओ, चलो अब बता भी दो?

क्या जूठे हैं वो बर्तन अभी भी?
क्या करती है इंतज़ार वो मेज़ अब भी?
क्या ठहरता है सूरज वहाँ अब भी?
क्या धड़कता है दिल इंतज़ार में अब भी?
क्या लगती हो अधूरी मुझ बिन अब भी?
क्या गुनगुनाती हो मुझे अब भी?
क्या सुनाती हो मुझे कहीं अब भी?
क्या करती हो इंतज़ार अब भी?
बताओ, कुछ कहती क्यों नहीं ?
अब भी, आऊं क्या साथ निभाने?



Wednesday, April 18, 2018

the lie....

The lie, you've created,
made my love,

soothed my pain,
and carved me in you,
in your soul;
the lie, bestow me
& your vivid love.......




मैं तपता शरद हिम् सा हूँ,
तू सीलन पड़ी जमीन मेरी,
मैं मुरझा हुवा फूल कोई,
तू मंडराती शरारती तितली मेरी
और हूँ मैं अद-गाया राग कोई,
तू तान मेरी सादगी भरी। 


Tuesday, April 17, 2018

The Dream's Phrase.......

"for anything I say,
you answer with provocation,
Why don't you say,
what is this style of conversation?
Flowing in vein we regard as vain....
Unless blood it is that flows from the eyes"





.... & eventually I have found, the truth has fallen with her tears and washed my unexplained lie.

Friday, April 13, 2018

ख़यालात........

"मेरे दिल में दफ़न जज़्बात,
तेरी ज़ुबान आगए,
तूने अभी छुवा भी नही,
मेरी रूह तेरे एहसास आगए,
अब आघोश में ले लिपटकर मुझे,
यूँ तेरे होने के ख़यालात आगए।"


"A love story, that begins with a dream and ends with a dream too..."

"I know her knavery & I know she is knave too,
I know she will come again & I know she will leave again too."

Tuesday, April 10, 2018

कहाँ ढूंडू सवेरा मैं? - 2

तरसेगी आह जब मेरी,
दर्द जितना भुलाने को,
                तबीब से जरा पूछो,
                मरहम क्यों ये चुभता है?
वो तितली यूँ भटकती है,
हर कांटे तड़पती है,
                बसंत से जरा पूछो,
                क्यूँ अब वो देर करता है?
हुवी जब राधा जो मोहित,
कान्हा तेरी मुरली को,
                अकबर से जरा पूछो,
                गीत वो भी समझता है।
कहाँ अलि - कहाँ कान्हा,
कहाँ क़व्वाल - कहाँ किर्तन,
                जहाँ जाओ वहाँ पूछो,
                हिंदुस्तान क्यूँ ये लड़ता है?
ये मेरी क़ब्र,
वो समशान तेरा,
                उस माँ से जरा पूछो,
                ज़ख्म उसका भी जलता है।
कहाँ क़ाबा, कहाँ कशी,
कहाँ हरा कहाँ केशर,
                रंगों से जरा पूछो,
                धर्म वो कोई सजता है?
कहाँ ढूँढू सवेरा मैं?
कहाँ करूँ बशेरा अब?
                मेरे ईश्वर मेरे अल्लाह,
               कहाँ हिन्दुस्तां मेरा अब डेरा करता है?

Monday, April 9, 2018

हुँकार.........

वक़्त काल हर जग पहरा,
ये पहर तेरा,वो पहर मेरा,
बादल गरज शरद फिर ठिठुरा,
सावन भादों सब लगे ठहरा,
करुण ब्यथा क्यूँ अभी गाऊं?
अंतर अग्नि फिर सुलगाऊँ,
मातम -मातम क्यूँ मनाऊँ?
जीत बिगुल हर पार बजाऊँ,
हार कहाँ जो हार मनाऊँ,
जोर हुंकार हर पार लगाऊँ,
मृत्यु कहाँ, जो जीत वो जाये,
हार कहाँ, जो शोक मनाये,
वक़्त काल है हर जग पहरा,
ये पहर तेरा, वो पहर मेरा।।।

Wednesday, April 4, 2018

अनुगान....

असंयोजित नभ चर जाऊँ,
बंधे पंख फिर और फैलाऊँ,
उधर बादल मुझे पुकारे,
सूरज लाल फिर लज्जित होजाये,
हार संग न अब मै विलाप करूँ,
मैं जीत अनुगान करूँ 
मैं जीत अनुगान करूँ।

Thursday, March 15, 2018

व्याकुलता....













"ख्वाब नए और नए सवेरे ,
रातों की कोई कल्पना ना कर ;
ना कर शब्द निशब्द अभी तू,
रंग गुलाबी तू धारण कर,
सीख सलोने गीत पुराने,
रंगो में खुदको शामिल कर,
कर अब सृजन श्रृंगार तू अपना,
उनके आने की अब बस प्रतिक्षा कर |"