Search This Blog

Monday, July 31, 2017

भ्रम

हाँ हो सकता है, हो आज भी तुम कंही मुझमे,
घुली इक मिश्री की डली सी यादों, में रंग घुलाये हो लाल!

हाँ हो सकता है;
ये भी तो एक भ्रम हो सकता है,
तुम्हारी यादों में मेरे होने का?
इक सूखी पत्ती जैसे टूट चुकी हो,
 किसी बड़े पेड़ की!

हाँ हो सकता है;
कि मैं यूँही तपता हूँ इस आग में,
यादों की सब लकड़ी डाले! पिघल रहा हूँ,
ख़त्म हो रहा हूँ हर दिन!

हाँ हो सकता है;
हूँ आज भी मौजूद मैं,
इक भूला साथी किसी अनचाही राह का;
हाँ हो सकता है, दे रहा विस्वास होने का!

No comments:

Post a Comment