है तेरी तासीर कोई,
तू भी मुमकिन है या नही?
है रंग तुझमे कोई,
या रंग है तेरे कई?
खुर्शीद है तू, या है माह कोई?
तू अकबर है, या ना-मंजिल राह कोई?
दे बता ऐ खुदा,
ऐ खुदा दे बता।
छुपा हूँ मैं तुझसे,
या तू छुपा है कहीं?
इबारत करूँ तुझसे कुछ,
या ढूंढू कोई क़ासिद कहीं?
खोया रहूँ राहों में यूँ,
भटकता कोई राही रहूँ!
बाद-खू तेरी भी अजीब है,
या है तेरी खूभी यही?
उश्शाक़ हूँ मैं तेरा कोई,
या हूँ मुद्दई शामिल कोई?
मैं कौन हूँ तेरा यहाँ, या मेरा तू कौन है,बता
दे बता ऐ खुदा,
ऐ खुदा दे बता।
urdu words meaning.
तासीर impression
खुर्शीद sun
माह moon
अकबर greatest
अकबर greatest
इबारत diction
क़ासिद messenger
बाद-खू bad habits
उश्शाक़ lover
मुद्दई enemy